By:vikash rahii
10 साल की जेल के साथ ये चार सजाएं भी भुगतेंगे राम रहीम:
1.. दिल्ली के रहने वाले कुल्लु भाई ने कोर्ट से मांग की है कि राम रहीम
को जेल में जाते ही सबसे पहले सभी न्यूज चैनलों के वो खबरे दिखानी चाहिए,
जो देश की जनता ने देखी। ये काम लगातार एक महीने तक करना चाहिए।
2. हरियाणा के रहने वाले बिल्लु ने कोर्ट से मांगी की है इस बाबा को रोज
शहर में घूमना चाहिए, वो भी साइकिल पर बिठाकर और दो घंटे सड़क पर धूप में
खड़ा रखना चाहिए। क्योंकि इस बाबा की वजह से लोगों को कई दिनों से कई शहरों
में जाम का सामना करना पड़ा है।
3. हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले भोलू ने कोर्ट से मांग की है बाबा को
दस साल सजा में कभी भी मोबाइल नहीं दिखाना चाहिए। भोलू ने बताया कि इस बाबा
की वजह से वो अपनी गर्लफ्रेंड से तीन दिन से बात नहीं कर पाया और उसका
ब्रेकअप हो गया।
4. बिहार के चिकू ने कोर्ट से मांग की है कि बाबा के लिए 10 साल की सजा के
साथ-साथ लालू के बेटों के भाषण के साथ-साथ राहुल गांधी के भाषण सुनाने
चाहिए। ये काम रोज 10 घंटे होना चाहिए।
(यह एक व्यंग्य हैं, जिसकी सच्चाई का हिमायल से लेकर कन्याकुमारी तक कोई
लेना देना नहीं है।)
Reviewed by biharishayar
on
August 28, 2017
Rating:
You are great sir
ReplyDelete